केरल निकाय चुनाव से कुछ दिन पहले महिला उम्मीदवार का निधन

केरल निकाय चुनाव से कुछ दिन पहले महिला उम्मीदवार का निधन

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 12:51 PM IST

मलप्पुरम (केरल), आठ दिसंबर (भाषा) उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की एक महिला उम्मीदवार का रविवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वी. हसीना, मूठेदम ग्राम पंचायत के सातवें वार्ड पायिमपदम से चुनाव लड़ रही थीं, जहां कुछ ही दिन बाद चुनाव होना है।

हसीना रविवार को भी प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही थीं और इलाके के घरों में जाकर वोट मांग रही थीं।

हालांकि, घर लौटने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और छाती में दर्द के कारण वह अचानक गिर गईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मलप्पुरम उन सात जिलों में शामिल है, जहां 11 दिसंबर को महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में मतदान होगा।

चुनावों का पहला चरण मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी