‘ऐसा नहीं की तो… मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा’, महिला ने तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट देख पुलिस भी हैरान…
Woman troubled by blackmailing commits suicide गुजरात के अहमदाबाद जिले में आने वाले महेमदाबाद इलाके में छेड़खानी को लेकर खौफनाक घटना
Woman commits suicide due to blackmailing
Woman commits suicide to blackmail: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में आने वाले महेमदाबाद इलाके में छेड़खानी को लेकर खौफनाक घटना सामने आई है। एक विवाहित महिला ने छेड़खानी और युवक द्वारा लगातार धमकाने से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में सामने आया है कि मृतका महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। तब उसे अरेस्ट किया गया था।
दरअसल, तौसीफ नाम के शख्स की छेड़खानी से परेशान विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए तौसीफ खान पठान को जिम्मेदार ठहराया है। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि तौसीफ ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है, मेरी मौत के लिए वही जिम्मेदार है और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी अरेस्ट किया है।
सुसाइड से पहले लिखी आपबीती
महेमदाबाद में प्रकाश भाई प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं। 14 अगस्त को उनकी पत्नी पारूल उर्फ काजल प्रजापति ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि इस तौसीफ पठान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मुझे फोन किया। ब्लैकमेल किया, रुपये की मांग की और रुपए न देने पर मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेने के साथ आरोपी तौसीफ पठान के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पारुल के एकाएक फांसी लगा लेने दो बेटियों की ऊपर से मां का साया छिन गया है। पुलिस के अनुसार मौके से मिले सुसाइड नोट के साथ आरोपी के मोबाइल की जांच एफएसएल से कराई जा रही है। इसके अलावा आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस मामले की जांच पूरी की जा सके।
पहले भी महिला ने किया था केस
Woman commits suicide to blackmail: पति प्रकाश भाई प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि तौसीफ खान लगातार पत्नी को परेशान कर रहा था। उसने घर में घुसकर छेड़खानी भी की थी। वह पिछले 5 महीने से परेशान कर रहा था। कुछ महीने पहले इस बारे में आरोपी तौसीफ पठान की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट भी किया था, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी, लेकिन उसने इसके बाद भी पारुल को परेशान करना नहीं छोड़ा था। पुलिस ने अनुसार यह घटना मार्च महीने में सामने आई थी।

Facebook



