नोएडा में मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या

नोएडा में मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या

नोएडा में मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 10, 2022 1:39 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेज-1 क्षेत्र के हरौला गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

फेज-1 थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हरौला गांव की रहने वाली 19 वर्षीय अर्चिता लंबी बीमारी के कारण गहरे मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात युवती ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि परिजन उसे तत्काल नोएडा जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

गिरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में