झारखंड के खूंटी में जंगली हाथियों ने महिला को कुचला, मौत
झारखंड के खूंटी में जंगली हाथियों ने महिला को कुचला, मौत
रांची, आठ दिसंबर (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में सोमवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 60 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
मृतक की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डहुटोली गांव निवासी मरियम कोनगादी के रूप में की गई है।
रनिया पुलिस थाने के प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने कहा, ‘जंगली हाथियों के झुंड ने पीड़ित को कुचलकर मार डाला। मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, खूंटी में किया गया। शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे की है जब पीड़िता अपने घर से बाहर निकली और धान के खेतों की ओर गई।
वन रक्षक अविनाश लुगुन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। शेष 3.50 लाख रुपये का मुआवजा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिया जाएगा।
हाथी के हमले में मौत होने पर राज्य सरकार पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देती है।
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



