दिल्ली में मोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला की मौत

दिल्ली में मोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला की मौत

दिल्ली में मोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला की मौत
Modified Date: March 29, 2023 / 12:05 pm IST
Published Date: March 29, 2023 12:05 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पति के पीछे बैठी 47 वर्षीय एक महिला की मोटरसाइकिल से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा समालखा निवासी सुनीता अपने पति उपेंद्र के साथ कहीं जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि महिला ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और जब मोटरसाइकिल खेड़ा डाबर गांव में एक स्पीड-ब्रेकर से ऊपर से निकली तो महिला उस पर से गिर गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सुनीता को उसका पति राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल (आरटीआरएम) लेकर गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना या उस पर सवार होना) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में