इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज होने पर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की

इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज होने पर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की

इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज होने पर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: March 29, 2022 7:12 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में एक महिला चिकित्सक ने मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिकित्सक के खिलाफ सोमवार को उसके निजी अस्पताल में एक गर्भवती की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि संभवत: चिकित्सक ने मामला दर्ज होने के बाद दहशत में यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा चिकित्सक के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ।

 ⁠

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल चंद कायल ने कहा,‘‘चिकित्सक के खिलाफ इलाज में लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत का मामला दर्ज किया गया था। आज दोपहर, चिकित्सक ने अपने निजी अस्पताल के ऊपर स्थित आवास में फांसी लगा ली।’’ उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से डॉक्टर दहशत में थीं। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में