‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी

‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी

‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी
Modified Date: February 15, 2023 / 02:31 pm IST
Published Date: February 15, 2023 2:31 pm IST

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में ‘पार्ट टाइम जॉब’ देने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने एक महिला से चार लाख रुपए ठग लिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाली जसनूर वालिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया।

शिकायतकर्ता के अनुसार मैसेज करने वालों ने उनसे कहा कि घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके वह लाखों रुपए कमा सकती है।

 ⁠

चाहर ने बताया कि पीड़िता के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे चार लाख रुपए ठग लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार नरेश

राजकुमार


लेखक के बारे में