डबलिन में बच्चों के साथ मृत मिली महिला कर्नाटक की निवासी थी
डबलिन में बच्चों के साथ मृत मिली महिला कर्नाटक की निवासी थी
मैसूरू, एक नवंबर (भाषा) आयरलैंड के डबलिन में पिछले हफ्ते अपने दो बच्चों के साथ मृत मिली एक महिला कर्नाटक के मैसूरू जिले की रहने वाली थी। वे सात महीने पहले ही वहां गए थे।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे पेरियापतना तालुका के हाडागनहल्ली गांव में उनके परिवार के संपर्क में हैं।
दक्षिणी डबलिन के बालिंटीर में 28 अक्टूबर को 37 वर्षीय सीमा बानो, उनकी बेटी असफीरा (11) और बेटा फैजान सईद (सात) मृत मिले थे।
बानो के पति सईद समीर डबलिन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और परिवार सात महीने पहले आयरलैंड गया था।
यहां पुलिस ने कहा कि डबलिन पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ हम उनके परिवार के संपर्क में हैं।’
आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में कहा कि वह इस घटना से अत्यंत दुखी है।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



