बाराबंकी में तेज आंधी के कारण टिन शेड गिरने से महिला, उसके भतीजे की मृत्यु

बाराबंकी में तेज आंधी के कारण टिन शेड गिरने से महिला, उसके भतीजे की मृत्यु

बाराबंकी में तेज आंधी के कारण टिन शेड गिरने से महिला, उसके भतीजे की मृत्यु
Modified Date: April 17, 2025 / 11:10 pm IST
Published Date: April 17, 2025 11:10 pm IST

बाराबंकी (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) बाराबंकी जिले के ग्राम नवाबपुर करोड़ी स्थित एक स्कूल में बृहस्पतिवार शाम तेज आंधी के कारण टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तेज आंधी से एक स्कूल में टिन शेड का पिलर उखड़ गया जिससे पूरा शेड गिर गया।

उन्होंने बताया कि इसके नीचे दबकर एक महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

यह हादसा उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबपुर करोड़ी स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में हुआ। आंधी आने पर विष्णु लाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और भतीजा ध्रुव (6) भागकर स्कूल परिसर में टिन शेड के नीचे खड़े हो गए।

सिंह ने बताया कि टिन शेड गिरने से फूलमती और ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाषा सं राजेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में