तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत

तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत

तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 16, 2021 6:31 am IST

इरोड (तमिलनाडु) 16 मार्च (भाषा) जिले के कदम्बुर वन क्षेत्र में हाथी ने 48 वर्षीय एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार की दोपहर में, उस समय हुआ जब कुंद्री गांव की नगरथीनम नामक महिला ‘सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व’ के वन क्षेत्र में लकड़ियां एकत्रित करने गई थी।

उन्होंने बताया कि महिला के शाम तक घर ना लौटने पर उसका पति और कुछ गांव वाले जंगल में उसे ढूंढने गए, तो उन्हें महिला का शव बरामद हुआ। उस पर चोटों के निशान थे।

 ⁠

उन्होंने तुरंत वन अधिकारियों को इसकी जानकरी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में