नोएडा, 10 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव डेरी गुजरान में एक विवाहिता की दहेज के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि महिला के पिता इस्तयाक ने बीती रात को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी रुखसार की शादी 19 मार्च 2023 को मुस्तकीम नामक व्यक्ति के साथ की थी।
महिला के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे। उन्होंने बताया की शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी उनसे 10 लाख रुपए नकद और 200 वर्ग गज का भूखंड मांग रहे थे।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने 11 जनवरी को उसकी बेटी की हत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले में समाज के कुछ लोगों के बीच बैठकर दोनों पक्षों के बीच आपस में बातचीत हुई तथा आरोपियों ने उनसे कहा कि आगे से वे दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस्तयाक के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी बेटी की रविवार को हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के पति मुस्तकीम, सास तमसीन, ससुर मलखान, जेठ सलमान ,जेठ शाहरुख ,देवर राशिद, नसीम ननद तथा भुरी ननद आदि ने दहेज के लिए हत्या कर दी है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा
सं, रवि कांत
सं, रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)