Digital Rape: क्लीनिक में इलाज कराने आई महिला से डिजिटल बलात्कार, डॉक्टर ने की ऐसी करतूत
क्लीनिक पर उपचार करवाने आई महिला से डॉक्टर ने किया डीजिटल बलात्कार Woman sexually assaulted by doctor who came to clinic for treatment
Devar rapes widow bhabhi
Digital Rape: नोएडा, 9 नवंबर । उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को उसके यहां उपचार कराने आई महिला के साथ कथित रूप से ‘डीजिटल बलात्कार’ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना फेस-2 प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि आरोपी की पहचान भंगेल गांव में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सचिन के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि एक महिला सचिन से अपना उपचार करवाने आयी और उसने महिला का चेकअप करने के बहाने उसके निजी अंग में कथित रूप से उंगली डाल दी।
गौरतलब है कि किसी भी महिला की मर्जी के बगैर उसके निजी अंगों में उंगली डालना, ‘डीजिटल बलात्कार’ कहलाता है।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि डाक्टर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
read more: बिजली ऑफिस के सामने कांग्रेसियों का प्रदर्शन। Madhya Pradesh Nonstop | MP Nonstop News
read more: गुजरात विस चुनाव : कांग्रेस विधायक भगवान बराड़ ने इस्तीफा दिया

Facebook



