महिला ने अपने नवजात शिशु को गला घोंटकर मार डाला: पुलिस

महिला ने अपने नवजात शिशु को गला घोंटकर मार डाला: पुलिस

महिला ने अपने नवजात शिशु को गला घोंटकर मार डाला: पुलिस
Modified Date: November 8, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: November 8, 2025 8:49 pm IST

जयपुर, आठ नवंबर (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में एक महिला द्वारा कथित तौर पर अपने नवजात शिशु को गला घोंटकर मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि गंभीर आर्थिक संकट के कारण मानसिक परेशानियों से जूझ रही महिला की यह पांचवीं संतान थी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि चूरू के सरकारी अस्पताल में 40 वर्षीय एक महिला ने जन्म के कुछ घंटे बाद ही अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार अजीतसर गांव की गुड्डी देवी ने बृहस्पतिवार रात अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया।

कोतवाली के थाना प्रभारी सुखराम चोटिया ने कहा,‘‘कुछ घंटों बाद उसने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उस समय उसके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के वार्ड में सो रहे थे।’’

शुरुआती जांच से पता चला है कि गुड्डी देवी गंभीर आर्थिक और मानसिक संकट में है। उसके पति ताराचंद लकवाग्रस्त हैं और चल फिर नहीं सकते।

पुलिस ने कहा,‘‘गुड्डी ने कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से कहा था कि वह एक और बच्चे की परवरिश का बोझ नहीं उठा सकती।’’

घटना शुक्रवार तड़के तब सामने आई जब गुड्डी की बड़ी बहन मैना देवी ने देखा कि नवजात शिशु हिल-डुल नहीं रहा है।

थानाधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने शिशु की गर्दन पर गहरे निशान देखे और तुरंत डॉक्टरों को सूचित किया, जिन्होंने शिशु को मृत घोषित कर दिया।’

पोस्टमार्टम में शिशु की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रसूता महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

चोटिया ने कहा, ‘‘आरोपी का अब भी अस्पताल में प्रसवोत्तर उपचार चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में