दिल्ली के होटल में महिला का शव फंदे से लटका मिला
दिल्ली के होटल में महिला का शव फंदे से लटका मिला
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक होटल में 24 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद निवासी पूजा शुक्रवार को केसोपुर मंडी स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी।
घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह वैवाहिक विवादों से परेशान थी। हालांकि, महिला ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
पुलिस ने बताया कि पूजा की शादी को करीब ढाई साल हो गए थे।
मामले की सूचना स्थानीय उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को दी गई तथा कार्यकारी मजिस्ट्रेट की देखरेख में उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए गए। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



