केरल की राजधानी में महिला का जला हुआ शव मिला

केरल की राजधानी में महिला का जला हुआ शव मिला

केरल की राजधानी में महिला का जला हुआ शव मिला
Modified Date: May 16, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: May 16, 2025 11:04 am IST

तिरुवनंतपुरम, 16 मई (भाषा) केरल में तिरुवनंतपुरम के कैमनम में एक खाली जगह पर 50 वर्षीय महिला का जला हुआ शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

करमना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। इलाके में तलाशी लेने पर जला हुआ शव बरामद हुआ।

महिला के चचेरे भाई ने शव की पहचान की तथा यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

 ⁠

चचेरे भाई ने एक टीवी चैनल को बताया कि मृतका के उस इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। उसने बताया कि उसके परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, इसलिए वह एक छात्रावास में रह रही थी।

चचेरे भाई ने संदेह जताया कि उसकी मौत में कुछ रहस्य है और कहा कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को जांच कर इसका पता लगाने दीजिए।’

पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद वे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में