सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त Image Credit : IBC24
नवा रायपुर स्थित PHQ में होगी नक्सल समीक्षा बैठक....नक्सलियों के खिलाफ संचालित ऑपरेशंस समेत आगामी दिनों में नक्सल के खिलाफ तैयार रणनीति की होगी समीक्षा....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत DGP, SDG नक्सल समेत नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी होंगे बैठक में शामिल...बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी बैठक...
सायबर क्राइम से निपटने की दिशा में छग पुलिस का बड़ा कदम....कल से नवा रायपुर में शुरू होगा सायबर भवन...सायबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की भी कल से सायबर भवन से होगी शुरुआत...हाईटैक सायबर लैब में जटिल सायबर अपराधों की होगी विवेचना....सीएम विष्णुदेव साय करेंगे सायबर भवन का उद्घाटन....डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे मौजूद....
भोपाल
हेरा फेरी फिल्म में कचरा सेठ का किरदार निभाने वाले मनोज जोशी ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा ...
जल्द ही नीम करोरी बाबा के किरदार में आएंगे नजर ...
कलाकार का उसके काम के प्रती संजीदगी ही उसकी पहचान ...
सनातन धर्म हमे नित्य नूतन जीवन शैली का संदेश देता है ...
हमारे यहां कितने अलग पंथ है सब के मार्ग अलग पर मंजिल एक ओर वो है सनातन ...
मां बाप को अपने बच्चों को उपनिषदों के बारे में बचपन से ही बताना चाहिए ..
राजनीति से हम परे नहीं हैं , राजनीति किसको अच्छी नहीं लगती ...
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। चिनमय प्रभु के वकील पर जानलेवा हमला हुआ। आपने एक व्यक्ति को आरोपी बता दिया और उसके वकील को पैरवी भी नहीं करने दे रहे... मुझे लगता है कि पूरे विश्व को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए..." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना और भारत सरकार के हस्तक्षेप के आह्वान पर उन्होंने कहा, "...उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में जो उन्होंने छोटे-छोटे बांग्लादेश बनाकर रखें उसमें कौनसी फोर्स भेजेंगी? बेलडांगा में कुछ दिन पहले हिंदुओं के घर जला दिए गिए, हिंदुओं, महिलाओं पर अत्याचार हुआ तब उन्होंने सेंट्रल फोर्स को अनुमति नहीं दी... पश्चिम बंगाल की सरकार बेलडांगा में दाग छुपाने के लिए सर्फ एक्सेल का काम कर रही है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। चिनमय प्रभु के वकील पर जानलेवा हमला हुआ। आपने एक व्यक्ति को आरोपी बता दिया और उसके वकील को पैरवी भी नहीं… pic.twitter.com/YkfhAmepgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
बालाघाट.....
नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रोक और कार्रवाई करने के लिए बैठक.....
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बालाघाट में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ली बैठक...
बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश...
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने संसद में यह बात रखने का प्रयास किया कि वायु प्रदूषण दिल्ली का मुद्दा नहीं है, यह उत्तर भारत का मुद्दा है और इसे उत्तर भारत के स्तर पर ही सुलझाना होगा... पराली जलाना प्रदुषण का एक कारण हो सकता है लेकिन एकमात्र कारण नहीं। लेकिन फिर भी अगर इतना फोकस है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक किसान मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि आज धान की फसल के बाद उसे अगली फसल बोने से पहले उस पराली को साफ करने के लिए सिर्फ 10 दिन मिलते हैं... मैंने एक उपाय सुझाया है कि मेरे हिसाब से सरकार को हर किसान को 2500 रुपये प्रति एकड़ देना चाहिए जिसमें 2000 रुपये केंद्र सरकार देगी, 500 रुपये हमारी पंजाब राज्य सरकार देगी और पराली जलाना पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यह भी एक अल्पकालिक उपाय है। इसे हम 3-4 साल तक आजमाते हैं। आखिरकार, हमें फसल विविधीकरण की ओर बढ़ना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने संसद में यह बात रखने का प्रयास किया कि वायु प्रदूषण दिल्ली का मुद्दा नहीं है, यह उत्तर भारत का मुद्दा है और इसे उत्तर भारत के स्तर पर ही सुलझाना होगा... पराली जलाना प्रदुषण का एक कारण हो सकता है लेकिन एकमात्र कारण नहीं। लेकिन फिर… pic.twitter.com/VOMMA2OnVJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
सीएम विष्णुदेव साय का बयान। कांग्रेस हार से बौखलाई हुई इसलिए ऊलजुल बयान दे रही। रायपुर दक्षिण में जितना कांग्रेस वोट पाई उससे अधिक वोटों से बीजेपी की जीत हुई। हमने कांग्रेस के पोल खोल अभियान का स्वागत किया है। वह खरीदी केंद्रों में जाएं जाकर देखें, दूर से बैठकर ब्लेम लगाने से कुछ नहीं होगा। किसानों को धान की अच्छी कीमत मिल रही एक मुश्त राशि मिल रही किसान खुश हैं। हम मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे। जिसने भ्रष्टाचार किया वह लगातार दंडित हो रहे।
सूरजपुर-
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
NH43 को फोरलेन करने की मांग
अंबिकापुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ तक फोरलेन की मांग
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आए दिन दुर्घटना होने की जताई चिंता
भुवनेश्वर, ओडिशा: निर्माता एकता कपूर ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ अपनी मुलाकात पर कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अच्छा लगा, हमने उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके सभी मंत्रियों ने फिल्म देखी है, हमने इसके बारे में बात की, हमने ओडिशा के बारे में बात की।"
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: निर्माता एकता कपूर ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ अपनी मुलाकात पर कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अच्छा लगा, हमने उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके सभी मंत्रियों ने फिल्म… https://t.co/9yL35ycaCG pic.twitter.com/Hzrn9S8A1B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
IBC 24 की खबर का खबर का बड़ा असर....
शास्त्री बाजार में गुंडों द्वारा दुकान खाली कराने का मामला...
आरोपी हिस्ट्रीशीटर वृद्धि साहू ने कोर्ट में किया आत्मसर्पण
हिस्ट्रीशीटर वृद्धि साहू और मोनिका सचदेव पर गुंडागर्दी का दुकान खाली कराने का आरोप
दोनों महिला हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने फरार घोषित किया था
फरारी के दौरान सोशल मीडिया में जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट करती रही वृद्धि साहू
IBC 24 ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर के सोशल मीडिया में एक्टिव होने का किया था खुलासा
मामले में पीड़ितों का आरोप, तीन भू माफियाओं ने सुपारी देकर खाली कराई थी दुकान
राज्य स्तरीय हड़ताल में शामिल हुए रायपुर जिले के प्लेसमेंट कर्मचारी
हड़ताल के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ सरकारी कार्यालयों का का काम
नया रायपुर तूता धरना स्थल पर चल रही है प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय हड़ताल
कर्मचारियों को शासन से सीधे वेतन दिए जाने की मांग लेकर हड़ताल पर हैं कर्मचारी
निकायों में कर्मचारियों को 4 हजार रुपए श्रम सम्मान राशि देने की भी मांग
कर्मचारियों का आरोप, प्लेसमेंट ठेकदार वेतन में करते हैं भारी कटौती
सीएम विष्णुदेव साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की किस्त। महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं ने खुद बटन दबाकर अंतरित की राशि। 69 लाख 74 हजार महिलाओं के खाते में अंतरित हुई राशि।
652 करोड़ 4 लाख रुपए महिलाओं के खाते में जमा हुए।
जबलपुर- नामी निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने की टीचर से छेड़छाड़
चैंबर और चलती कार में अश्लील हरकतें करने का आरोप
पीड़ित शिक्षिका ने खमरिया थाने में दर्ज करवाई शिकायत
क्राईस्ट चर्च स्कूल प्रिंसिपल क्षितिज जैकब पर FIR दर्ज
पुलिस ने जांच शुरू कर जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा।
अंबिकापुर-
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी
शुभ निवेश स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर खोला था सेंटर
3 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप
युवक समेत उनके परिचितों से की ठगी
गांधीनगर पुलिस ने शिकायत नहीं की दर्ज
युवक ने जनदर्शन में की मामले की शिकायत
ASP ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही
इंदौर : वाइल्ड एनिमल के मांस के साथ मुंबई का सलमान पकड़ाया
काले हिरण के मांस होने की आशंका ,
महू के किशनगंज थाने की पुलिस ने पकड़ा
मुंबई के तीन लोगो को, तीस किलो मांस के साथ किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार देवास वन क्षेत्र से काले हिरण का शिकार कर मुंबई ले जा रहे थे...
इंदौर डीएफओ महेंद्र सोलंकी के मुताबिक
मांस के सैंपल फोरेंसिक को भेजे जा रहे है...
वाइल्ड एनिमल का मीट है
जाँच रिपोर्ट के बाद तय होगा कौन सा एनिमल है
सीधी-
प्रसव कक्ष में गिरने से नवजात की मौत का मामला
6 डॉक्टर्स और 7 मेडिकल स्टाफ को नोटिस जारी
प्रसव के दौरान लापरवाही का लगा था आरोप
प्रसव के दौरान कोई ड्यूटी में नहीं थे मौजूद
प्रसव के बाद नवजात शिशु फर्श पर गिरा था
सिर में चोंट आने के दौरान हुई थी हुई मौत
जिला अस्पताल सीधी का मामला
डीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "...अब महिलाओं के खिलाफ बलात्कार जैसे घृणित अपराधों में पहली सुनवाई से 60 दिन के भीतर चार्ज फ्रेम करने ही होंगे। सुनवाई शुरू होने के 45 दिनों के भीतर-भीतर फैसला भी सुनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह भी तय किया गया है कि किसी केस में 2 बार से अधिक स्थगन नहीं लिया जा सकेगा। भारतीय न्याय संहिता का मूल मंत्र है नागरिक प्राथमिकता। ये कानून नागरिक अधिकारों के संरक्षक बन रहे हैं, न्याय की सुगमता बन रहे हैं। पहले FIR करवाना भी कितना मुश्किल होता था लेकिन अब शून्य FIR को भी कानूनी रूप दे दिया गया है। अब उसे कहीं से भी केस दर्ज करवाने की सहूलियत मिली है। FIR की कॉपी पीड़ित को दी जाए, उसे ये अधिकार दिया गया है। अब आरोपी के ऊपर कोई केस अगर हटाना भी है तो तभी हटेगा जब पीड़ित की सहमति होगी। अब पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी।"
जबलपुर@चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का मामला
पांच साल बाद तीन आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
कोलकाता से लाकर आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश कर लिया 10 दिन की रिमांड पर
आरोपियों से रुपए और दस्तावेजों की सीबीआई करेगी जब्ती
चेक का फर्जी क्लोन बनाकर किया गया था फर्जीवाड़ा
सबसे बड़ी धोखाधड़ी बरगी बांध परियोजना के खातों में की गई थी
आरोपियों ने फर्जी नाम से कोलकाता पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में भेजी थी रकम
कोलकाता से 3 आरोपियों को सीबीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर-
धान खरीदी में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
4 खरीदी केंद्रों के समिति प्रबंधकों पर FIR दर्ज
पनागर, सिंगोद, कुशनेर, छतरपुर के समिति प्रबंधकों मामला दर्ज
उपार्जन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
जिले में 2 दिसंबर से शुरू होनी थी धान की खरीदी
किसी भी खरीदी केंद्र में नहीं पहुंचे कोई किसान
कई खरीदी केंद्रों में अब तक नहीं हुईं व्यवस्थाएं
राजिम-
तीन स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राजू सिंग
ज्योति हरवंश CHO, डेमिन साहू ANM को नोटिस जारी
BMO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
ड्यूटी से नदारत होने पर नोटिस जारी
OPD के समय बंद मिला उप स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र बंद होने पर भटकते मिले थे मरीज
फिंगेश्वर क्षेत्र के बेलर उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला
जबलपुर@भोपाल गैस त्रासदी की 40 वीं बरसी
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान
इतिहास में एक ऐसी घटना घटी थी,जिसने देश के साथ पूरी दुनिया को विचलित किया था
40 साल बाद आज भी लोगों के दिल दिमाग मे भोपाल गैस कांड की यादें जाता है
भारी मन से उन लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है जो घटना का शिकार हुए थे
ईश्वर से प्रार्थना करते है दुनिया के किसी देश को इस तरह की परिस्थितियों का सामना न करना पड़े
भोपाल
मंत्री विजय शाह का बयान
रातापानी को टाइगर रिजर्व बनने को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वाइल्डलाइफ के लिए संकल्पित हैं
हम टाइगर स्टेट थे और टाइगर स्टेट ही रहेंगे
सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है
मप्र राजधानी से लगा हुआ नेशनल पार्क पहले होगा
लोगों को मोहन सरकार पर्यटन से रोजगार देने का काम कर रही है
धान खरीदी से जुड़ी हुई बड़ी खबर
धान खरीदी में आ सकती है दिक्कतें,हड़ताल पर गए मध्यप्रदेश चावल उद्योग महासंघ के राइसमिलर्स एसोसिएशन
1000 करोड़ रुपये बकाया चुकाने की सरकार से कर रहे हैं मांग
राइस मिलर्स के बारदाने नहीं देने से खरीदी में आ सकती है दिक्कतें
बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे राइस मिलर्स
सरकार ने इस बार 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी कर रखा है लक्ष्य
रायपुर
भाजपा आज मना रही जनादेश दिवस डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
आज छत्तीसगढ़ के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है
अन्यायी, अत्याचारी सरकार के खिलाफ जनता ने जनादेश दिया
साढ़े 11 महीने में मोदी की गारंटी के सभी बड़े वादे एक एक करके पूरे हो रहे है
युवाओं के हित का काम पूरे हो रहे हैं
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान
सज्जन सिंह वर्मा बोले आज मुझे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी याद आ रही है जब पाकिस्तान में अमानवीय घटनाएं हो रही थी तब असली सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाई थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके दिखाए थे
बांग्लादेश में आज अमानवी घटनाएं हो रही है 56 इंच के सीना वाले गायब हैआरएसएस सड़कों पर उतरकर रैली निकाल रही
मेरा RSS के प्रमुख लोगों से कहना है जिन सड़कों पर आप रैली निकाल रहे हैं उसे बांग्लादेश की सरकार डरने वाली नहीं
खरगोनः पुलिस ने 5 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाकर बेचने ले जा रहे आरोपी
दोनों आरोपियों से एक लाख रुपए कीमत 5 पिस्टल जब्त
आरोपियों के पास से पिस्टल बनाने के उपकरण भी जब्त
भीकनगांव थाने के बमनाला क्षेत्र का मामला
हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा। इस सीट के लिए बीजेपी में कई नेता अपना दावा ठोक चुके हैं। इन सबके बीच अब एक और नया दावेदार जुड़ गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पार्टी के बड़े दलित चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले डॉ. बनवारी लाल भी इस सीट के लिए दावा ठोकने लगे हैं।
झारखंड में गर्लफ्रेंड को मेले में किसी और लड़के साथ देखने पर ब्वॉयफ्रेंड इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जान दे दी। युवक ने गर्लफ्रेंड के घर में फांसी के फंदे से झूल गया। मामला धनबाद के टुंडी का है। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
यूपी के बरेली में एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप की वजह से कलापुर नहर में गिर गई। कार में 3 युवक सवार थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जेसीबी से कार बाहर निकाली गई।
जयपुरः उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई। इस दौरान हनुमान बेनीवाल की पत्नी को हराने वाले रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे। सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच, कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने एक सीट जीती थी। उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हो गई है।
सूरजपुरः सूरजपुर में फिर से दिखा भीड़ का भयानक चेहरा
दुकान संचालक से भीड़ ने की बेरहमी से पिटाई
पुलिस के सामने दुकान संचालक की पिटाई
भीड़ में भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पुलिस ने पीड़ित पर ही किया मामला दर्ज
प्रतापपुर इलाके का मामला
मुरैनाः नाबालिग का अपहरण कर की हत्या
चंबल के बीहड़ो में मिला नाबालिग का शव
आरोपी ने 27 नवंबर को किया था अपहरण
नाबालिग ने अपहरण से पहले अपलोड किया वीडियो
बाइक से जाते हुए वीडियो किया था सोशल मीडिया पर अपलोड
सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
रायपुरः भाजपा आज मना रही जनादेश दिवस,
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कसा तंज, कहा-
यह जीत जनादेश नहीं था, ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के कारण जीत हुई थी,
1 साल में प्रदेश के विकास के लिए क्या किया, अपनी उपलब्धि बताते तो अच्छा होता,
उसका उत्सव मनाते तो ठीक था,
ये चुराई हुई जीत का जश्न मना रहे है,
अभनपुरः अभनपुर BEO धनेश्वरी साहू से की मारपीट
प्रधान पाठक राजन बघेल ने की मारपीट
BEO से गाली गलौज कर गला दबाया
BEO ने अभनपुर थाने में की शिकायत दर्ज
अभनपुर पुलिस ने प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार
सीआर में मार्किंग करने को लेकर हुआ था विवाद
तिरुवन्नामलाईः तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का असर
भारी बारिश के बीच घर पर गिरा चट्टान
हादसे में 5 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत
घटनालस्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना पर CM एम.के. स्टालिन ने जताया दुख
पीड़ित परिवारों को 5 लाख की सहायता देने की घोषणा की
रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3 दिसम्बर यानी आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि ऑनलाइन जारी कर दी है। इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुँच गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि जारी की है। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल 6530 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “देश की नई न्याय संहिता अपने आप में जितना समग्र दस्तावेज है, इसको बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही व्यापक रही है। इसमें देश के कितने ही महान संविधानविदों और कानूनविदों की मेहनत जुड़ी है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर जनवरी 2020 में सुझाव मांगे थे। इसमें देश के मुख्य न्यायाधीशों का सुझाव और मार्गदर्शन रहा, इसमें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसेज़ ने भरपूर सहयोग दिया… इन सबने वर्षों तक मंथन किया, संवाद किया, अपने अनुभवों को पिरोया, आधुनिक परिपेक्ष्य में देश की जरूरतों पर चर्चा की गई। आजादी के सात दशकों में न्याय व्यवस्था के सामने जो चुनौतियां आईं उन पर गहन मंथन किया गया। हर कानून का व्यवहारिक पक्ष देखा गया। भविष्य के मापदंडों पर उसे कसा गया। तब भारतीय न्याय संहिता अपने इस स्वरूप में हमारे सामने आई है। मैं इसके लिए देश के सुप्रीम कोर्ट का, माननीय न्यायाधीशों का, देश के सभी हाई कोर्ट का विशेषकर हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट का विशेष आभार प्रकट करता हूं… मुझे भरोसा है सबके सहयोग से बनी भारत की ये न्याय संहिता भारत की न्याय यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बातचीत की।
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/kSo8yMCiY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
लोकसभा में उठा संभल हिंसा का मुद्दा: लोकसभा में आज संभल हिंसा का मुद्दा उठाया गया।संभल हिंसा पर सपा प्रमुख ने कहा कि, भाईचारे को गोली मारी गई। लोगों को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका गया।
कश्मीर में एक आतंकी ढेरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबल आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों को खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी।
PM मोदी और अमित शाह आज चंडीगढ़ में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में हाल ही में लागू किए गए 3 नए क्रिमिनल कानून भारतीय दंड संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की समीक्षा करेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस के अलावा पंजाब और हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर राजिंद्रा पार्क में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से PEC पहुंचेंगे। इस दौरान राजिंद्रा पार्क से PEC तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा और सिर्फ VVIP मूवमेंट की ही इजाजत होगी।
चिन्मय दास के वकील पर हमलाः बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के केस की पैरवी करने वाले वकील पर हमला हुआ है। यह दावा कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने किया है। राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रमन रॉय की तस्वीर के साथ कहा कि चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर क्रूर हमला हुआ है। वे ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी एकमात्र गलती यह थी कि उन्होंने कोर्ट में चिन्मय प्रभु का बचाव किया। कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया।
नवा रायपुर स्थित PHQ में होगी नक्सल समीक्षा बैठक....नक्सलियों के खिलाफ संचालित ऑपरेशंस समेत आगामी दिनों में नक्सल के खिलाफ तैयार रणनीति की होगी समीक्षा....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत DGP, SDG नक्सल समेत नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी होंगे बैठक में शामिल...बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी बैठक...
सायबर क्राइम से निपटने की दिशा में छग पुलिस का बड़ा कदम....कल से नवा रायपुर में शुरू होगा सायबर भवन...सायबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की भी कल से सायबर भवन से होगी शुरुआत...हाईटैक सायबर लैब में जटिल सायबर अपराधों की होगी विवेचना....सीएम विष्णुदेव साय करेंगे सायबर भवन का उद्घाटन....डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे मौजूद....
भोपाल
हेरा फेरी फिल्म में कचरा सेठ का किरदार निभाने वाले मनोज जोशी ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा ...
जल्द ही नीम करोरी बाबा के किरदार में आएंगे नजर ...
कलाकार का उसके काम के प्रती संजीदगी ही उसकी पहचान ...
सनातन धर्म हमे नित्य नूतन जीवन शैली का संदेश देता है ...
हमारे यहां कितने अलग पंथ है सब के मार्ग अलग पर मंजिल एक ओर वो है सनातन ...
मां बाप को अपने बच्चों को उपनिषदों के बारे में बचपन से ही बताना चाहिए ..
राजनीति से हम परे नहीं हैं , राजनीति किसको अच्छी नहीं लगती ...
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। चिनमय प्रभु के वकील पर जानलेवा हमला हुआ। आपने एक व्यक्ति को आरोपी बता दिया और उसके वकील को पैरवी भी नहीं करने दे रहे... मुझे लगता है कि पूरे विश्व को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए..." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना और भारत सरकार के हस्तक्षेप के आह्वान पर उन्होंने कहा, "...उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में जो उन्होंने छोटे-छोटे बांग्लादेश बनाकर रखें उसमें कौनसी फोर्स भेजेंगी? बेलडांगा में कुछ दिन पहले हिंदुओं के घर जला दिए गिए, हिंदुओं, महिलाओं पर अत्याचार हुआ तब उन्होंने सेंट्रल फोर्स को अनुमति नहीं दी... पश्चिम बंगाल की सरकार बेलडांगा में दाग छुपाने के लिए सर्फ एक्सेल का काम कर रही है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। चिनमय प्रभु के वकील पर जानलेवा हमला हुआ। आपने एक व्यक्ति को आरोपी बता दिया और उसके वकील को पैरवी भी नहीं… pic.twitter.com/YkfhAmepgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
बालाघाट.....
नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रोक और कार्रवाई करने के लिए बैठक.....
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बालाघाट में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ली बैठक...
बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश...
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने संसद में यह बात रखने का प्रयास किया कि वायु प्रदूषण दिल्ली का मुद्दा नहीं है, यह उत्तर भारत का मुद्दा है और इसे उत्तर भारत के स्तर पर ही सुलझाना होगा... पराली जलाना प्रदुषण का एक कारण हो सकता है लेकिन एकमात्र कारण नहीं। लेकिन फिर भी अगर इतना फोकस है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक किसान मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि आज धान की फसल के बाद उसे अगली फसल बोने से पहले उस पराली को साफ करने के लिए सिर्फ 10 दिन मिलते हैं... मैंने एक उपाय सुझाया है कि मेरे हिसाब से सरकार को हर किसान को 2500 रुपये प्रति एकड़ देना चाहिए जिसमें 2000 रुपये केंद्र सरकार देगी, 500 रुपये हमारी पंजाब राज्य सरकार देगी और पराली जलाना पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यह भी एक अल्पकालिक उपाय है। इसे हम 3-4 साल तक आजमाते हैं। आखिरकार, हमें फसल विविधीकरण की ओर बढ़ना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने संसद में यह बात रखने का प्रयास किया कि वायु प्रदूषण दिल्ली का मुद्दा नहीं है, यह उत्तर भारत का मुद्दा है और इसे उत्तर भारत के स्तर पर ही सुलझाना होगा... पराली जलाना प्रदुषण का एक कारण हो सकता है लेकिन एकमात्र कारण नहीं। लेकिन फिर… pic.twitter.com/VOMMA2OnVJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
सीएम विष्णुदेव साय का बयान। कांग्रेस हार से बौखलाई हुई इसलिए ऊलजुल बयान दे रही। रायपुर दक्षिण में जितना कांग्रेस वोट पाई उससे अधिक वोटों से बीजेपी की जीत हुई। हमने कांग्रेस के पोल खोल अभियान का स्वागत किया है। वह खरीदी केंद्रों में जाएं जाकर देखें, दूर से बैठकर ब्लेम लगाने से कुछ नहीं होगा। किसानों को धान की अच्छी कीमत मिल रही एक मुश्त राशि मिल रही किसान खुश हैं। हम मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे। जिसने भ्रष्टाचार किया वह लगातार दंडित हो रहे।
सूरजपुर-
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
NH43 को फोरलेन करने की मांग
अंबिकापुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ तक फोरलेन की मांग
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आए दिन दुर्घटना होने की जताई चिंता
भुवनेश्वर, ओडिशा: निर्माता एकता कपूर ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ अपनी मुलाकात पर कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अच्छा लगा, हमने उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके सभी मंत्रियों ने फिल्म देखी है, हमने इसके बारे में बात की, हमने ओडिशा के बारे में बात की।"
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: निर्माता एकता कपूर ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ अपनी मुलाकात पर कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अच्छा लगा, हमने उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके सभी मंत्रियों ने फिल्म… https://t.co/9yL35ycaCG pic.twitter.com/Hzrn9S8A1B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
IBC 24 की खबर का खबर का बड़ा असर....
शास्त्री बाजार में गुंडों द्वारा दुकान खाली कराने का मामला...
आरोपी हिस्ट्रीशीटर वृद्धि साहू ने कोर्ट में किया आत्मसर्पण
हिस्ट्रीशीटर वृद्धि साहू और मोनिका सचदेव पर गुंडागर्दी का दुकान खाली कराने का आरोप
दोनों महिला हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने फरार घोषित किया था
फरारी के दौरान सोशल मीडिया में जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट करती रही वृद्धि साहू
IBC 24 ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर के सोशल मीडिया में एक्टिव होने का किया था खुलासा
मामले में पीड़ितों का आरोप, तीन भू माफियाओं ने सुपारी देकर खाली कराई थी दुकान
राज्य स्तरीय हड़ताल में शामिल हुए रायपुर जिले के प्लेसमेंट कर्मचारी
हड़ताल के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ सरकारी कार्यालयों का का काम
नया रायपुर तूता धरना स्थल पर चल रही है प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय हड़ताल
कर्मचारियों को शासन से सीधे वेतन दिए जाने की मांग लेकर हड़ताल पर हैं कर्मचारी
निकायों में कर्मचारियों को 4 हजार रुपए श्रम सम्मान राशि देने की भी मांग
कर्मचारियों का आरोप, प्लेसमेंट ठेकदार वेतन में करते हैं भारी कटौती
सीएम विष्णुदेव साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की किस्त। महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं ने खुद बटन दबाकर अंतरित की राशि। 69 लाख 74 हजार महिलाओं के खाते में अंतरित हुई राशि।
652 करोड़ 4 लाख रुपए महिलाओं के खाते में जमा हुए।
जबलपुर- नामी निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने की टीचर से छेड़छाड़
चैंबर और चलती कार में अश्लील हरकतें करने का आरोप
पीड़ित शिक्षिका ने खमरिया थाने में दर्ज करवाई शिकायत
क्राईस्ट चर्च स्कूल प्रिंसिपल क्षितिज जैकब पर FIR दर्ज
पुलिस ने जांच शुरू कर जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा।
अंबिकापुर-
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी
शुभ निवेश स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर खोला था सेंटर
3 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप
युवक समेत उनके परिचितों से की ठगी
गांधीनगर पुलिस ने शिकायत नहीं की दर्ज
युवक ने जनदर्शन में की मामले की शिकायत
ASP ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही
इंदौर : वाइल्ड एनिमल के मांस के साथ मुंबई का सलमान पकड़ाया
काले हिरण के मांस होने की आशंका ,
महू के किशनगंज थाने की पुलिस ने पकड़ा
मुंबई के तीन लोगो को, तीस किलो मांस के साथ किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार देवास वन क्षेत्र से काले हिरण का शिकार कर मुंबई ले जा रहे थे...
इंदौर डीएफओ महेंद्र सोलंकी के मुताबिक
मांस के सैंपल फोरेंसिक को भेजे जा रहे है...
वाइल्ड एनिमल का मीट है
जाँच रिपोर्ट के बाद तय होगा कौन सा एनिमल है
सीधी-
प्रसव कक्ष में गिरने से नवजात की मौत का मामला
6 डॉक्टर्स और 7 मेडिकल स्टाफ को नोटिस जारी
प्रसव के दौरान लापरवाही का लगा था आरोप
प्रसव के दौरान कोई ड्यूटी में नहीं थे मौजूद
प्रसव के बाद नवजात शिशु फर्श पर गिरा था
सिर में चोंट आने के दौरान हुई थी हुई मौत
जिला अस्पताल सीधी का मामला
डीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "...अब महिलाओं के खिलाफ बलात्कार जैसे घृणित अपराधों में पहली सुनवाई से 60 दिन के भीतर चार्ज फ्रेम करने ही होंगे। सुनवाई शुरू होने के 45 दिनों के भीतर-भीतर फैसला भी सुनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह भी तय किया गया है कि किसी केस में 2 बार से अधिक स्थगन नहीं लिया जा सकेगा। भारतीय न्याय संहिता का मूल मंत्र है नागरिक प्राथमिकता। ये कानून नागरिक अधिकारों के संरक्षक बन रहे हैं, न्याय की सुगमता बन रहे हैं। पहले FIR करवाना भी कितना मुश्किल होता था लेकिन अब शून्य FIR को भी कानूनी रूप दे दिया गया है। अब उसे कहीं से भी केस दर्ज करवाने की सहूलियत मिली है। FIR की कॉपी पीड़ित को दी जाए, उसे ये अधिकार दिया गया है। अब आरोपी के ऊपर कोई केस अगर हटाना भी है तो तभी हटेगा जब पीड़ित की सहमति होगी। अब पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी।"
जबलपुर@चेक का क्लोन बनाकर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का मामला
पांच साल बाद तीन आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
कोलकाता से लाकर आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश कर लिया 10 दिन की रिमांड पर
आरोपियों से रुपए और दस्तावेजों की सीबीआई करेगी जब्ती
चेक का फर्जी क्लोन बनाकर किया गया था फर्जीवाड़ा
सबसे बड़ी धोखाधड़ी बरगी बांध परियोजना के खातों में की गई थी
आरोपियों ने फर्जी नाम से कोलकाता पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में भेजी थी रकम
कोलकाता से 3 आरोपियों को सीबीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर-
धान खरीदी में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
4 खरीदी केंद्रों के समिति प्रबंधकों पर FIR दर्ज
पनागर, सिंगोद, कुशनेर, छतरपुर के समिति प्रबंधकों मामला दर्ज
उपार्जन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
जिले में 2 दिसंबर से शुरू होनी थी धान की खरीदी
किसी भी खरीदी केंद्र में नहीं पहुंचे कोई किसान
कई खरीदी केंद्रों में अब तक नहीं हुईं व्यवस्थाएं
राजिम-
तीन स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राजू सिंग
ज्योति हरवंश CHO, डेमिन साहू ANM को नोटिस जारी
BMO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
ड्यूटी से नदारत होने पर नोटिस जारी
OPD के समय बंद मिला उप स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र बंद होने पर भटकते मिले थे मरीज
फिंगेश्वर क्षेत्र के बेलर उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला
जबलपुर@भोपाल गैस त्रासदी की 40 वीं बरसी
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान
इतिहास में एक ऐसी घटना घटी थी,जिसने देश के साथ पूरी दुनिया को विचलित किया था
40 साल बाद आज भी लोगों के दिल दिमाग मे भोपाल गैस कांड की यादें जाता है
भारी मन से उन लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है जो घटना का शिकार हुए थे
ईश्वर से प्रार्थना करते है दुनिया के किसी देश को इस तरह की परिस्थितियों का सामना न करना पड़े
भोपाल
मंत्री विजय शाह का बयान
रातापानी को टाइगर रिजर्व बनने को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वाइल्डलाइफ के लिए संकल्पित हैं
हम टाइगर स्टेट थे और टाइगर स्टेट ही रहेंगे
सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है
मप्र राजधानी से लगा हुआ नेशनल पार्क पहले होगा
लोगों को मोहन सरकार पर्यटन से रोजगार देने का काम कर रही है
धान खरीदी से जुड़ी हुई बड़ी खबर
धान खरीदी में आ सकती है दिक्कतें,हड़ताल पर गए मध्यप्रदेश चावल उद्योग महासंघ के राइसमिलर्स एसोसिएशन
1000 करोड़ रुपये बकाया चुकाने की सरकार से कर रहे हैं मांग
राइस मिलर्स के बारदाने नहीं देने से खरीदी में आ सकती है दिक्कतें
बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे राइस मिलर्स
सरकार ने इस बार 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी कर रखा है लक्ष्य
रायपुर
भाजपा आज मना रही जनादेश दिवस डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
आज छत्तीसगढ़ के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है
अन्यायी, अत्याचारी सरकार के खिलाफ जनता ने जनादेश दिया
साढ़े 11 महीने में मोदी की गारंटी के सभी बड़े वादे एक एक करके पूरे हो रहे है
युवाओं के हित का काम पूरे हो रहे हैं
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान
सज्जन सिंह वर्मा बोले आज मुझे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी याद आ रही है जब पाकिस्तान में अमानवीय घटनाएं हो रही थी तब असली सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाई थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके दिखाए थे
बांग्लादेश में आज अमानवी घटनाएं हो रही है 56 इंच के सीना वाले गायब हैआरएसएस सड़कों पर उतरकर रैली निकाल रही
मेरा RSS के प्रमुख लोगों से कहना है जिन सड़कों पर आप रैली निकाल रहे हैं उसे बांग्लादेश की सरकार डरने वाली नहीं
खरगोनः पुलिस ने 5 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाकर बेचने ले जा रहे आरोपी
दोनों आरोपियों से एक लाख रुपए कीमत 5 पिस्टल जब्त
आरोपियों के पास से पिस्टल बनाने के उपकरण भी जब्त
भीकनगांव थाने के बमनाला क्षेत्र का मामला
हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा। इस सीट के लिए बीजेपी में कई नेता अपना दावा ठोक चुके हैं। इन सबके बीच अब एक और नया दावेदार जुड़ गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पार्टी के बड़े दलित चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले डॉ. बनवारी लाल भी इस सीट के लिए दावा ठोकने लगे हैं।
झारखंड में गर्लफ्रेंड को मेले में किसी और लड़के साथ देखने पर ब्वॉयफ्रेंड इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जान दे दी। युवक ने गर्लफ्रेंड के घर में फांसी के फंदे से झूल गया। मामला धनबाद के टुंडी का है। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
यूपी के बरेली में एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप की वजह से कलापुर नहर में गिर गई। कार में 3 युवक सवार थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जेसीबी से कार बाहर निकाली गई।
जयपुरः उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई। इस दौरान हनुमान बेनीवाल की पत्नी को हराने वाले रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे। सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच, कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने एक सीट जीती थी। उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हो गई है।
सूरजपुरः सूरजपुर में फिर से दिखा भीड़ का भयानक चेहरा
दुकान संचालक से भीड़ ने की बेरहमी से पिटाई
पुलिस के सामने दुकान संचालक की पिटाई
भीड़ में भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पुलिस ने पीड़ित पर ही किया मामला दर्ज
प्रतापपुर इलाके का मामला
मुरैनाः नाबालिग का अपहरण कर की हत्या
चंबल के बीहड़ो में मिला नाबालिग का शव
आरोपी ने 27 नवंबर को किया था अपहरण
नाबालिग ने अपहरण से पहले अपलोड किया वीडियो
बाइक से जाते हुए वीडियो किया था सोशल मीडिया पर अपलोड
सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
रायपुरः भाजपा आज मना रही जनादेश दिवस,
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कसा तंज, कहा-
यह जीत जनादेश नहीं था, ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के कारण जीत हुई थी,
1 साल में प्रदेश के विकास के लिए क्या किया, अपनी उपलब्धि बताते तो अच्छा होता,
उसका उत्सव मनाते तो ठीक था,
ये चुराई हुई जीत का जश्न मना रहे है,
अभनपुरः अभनपुर BEO धनेश्वरी साहू से की मारपीट
प्रधान पाठक राजन बघेल ने की मारपीट
BEO से गाली गलौज कर गला दबाया
BEO ने अभनपुर थाने में की शिकायत दर्ज
अभनपुर पुलिस ने प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार
सीआर में मार्किंग करने को लेकर हुआ था विवाद
तिरुवन्नामलाईः तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का असर
भारी बारिश के बीच घर पर गिरा चट्टान
हादसे में 5 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत
घटनालस्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना पर CM एम.के. स्टालिन ने जताया दुख
पीड़ित परिवारों को 5 लाख की सहायता देने की घोषणा की