Women’s Reservation Bill Update : लोकसभा में पास हुआ ‘महिला आरक्षण बिल’, सांसदों की सामने आ रहीं प्रतिक्रियाएं

Women's Reservation Bill passed in Lok Sabha: विधानसभाओं में महिलाओं को 33% सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ।

Women’s Reservation Bill Update : लोकसभा में पास हुआ ‘महिला आरक्षण बिल’, सांसदों की सामने आ रहीं प्रतिक्रियाएं

Women's Reservation Bill passed in Lok Sabha

Modified Date: September 20, 2023 / 10:54 pm IST
Published Date: September 20, 2023 10:52 pm IST

Women’s Reservation Bill passed in Lok Sabha : नई दिल्ली। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ। 454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया। विधेयक पारित किए जाने के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ बिल पारित होने पर खुशी हुई। मैं सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया। बिल पास होने के बाद अब सोशल मीडिया पर सांसदों की प्रतिकियाएं आना भी शुरू हो गया है।

read more : #SarkarOnIbc24: कल पाटन में होगा वार-पलटवार, प्रियंका गांधी का सम्मेलन और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर होगा घमासान 

महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “आज यह बिला लोकसभा में पास हुआ है और बहुत समय से इसकी प्रतीक्षा थी। देवेगौड़ा के समय से लेकर मनमोहन जी के समय तक इन दलों ने इस बिल को पास नहीं कराया वह उनकी नीयत थी। वे बस महिलाओं को अपने वोट के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे। उनका मत कभी रहा ही नहीं कि महिलाओं को अधिकार दिए जाएं… इस बिल में सोनिया गांधी जी उपस्थित नहीं हुईं… कांग्रेस को मन बड़ा करना चाहिए था। वे मातृ शक्ति के लिए कुछ नहीं कर पाईं और जब यह होने जा रहा था वे अनुपस्थित थीं।”

 ⁠

 

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, “आज महिला आरक्षण बिल पास हुआ है। कई बार यह बिल पेश हुआ, एक बार राज्यसभा में पारित भी हुआ। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कारण अलग-अलग राजनीतिक दृष्टिकोण के चलते यह बिल पास नहीं हुआ। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाओं को महिला आरक्षण बिल तोहफे के रूप में दिया गया है।”

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा, “यह भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम सालों से सुनते थे कि इसपर चर्चा होती थी लेकिन बहस सदन के आगे बढ़ती ही नहीं थी, ऐसा लगता था जैसे राजनेताओं की इच्छाशक्ति नहीं है। लेकिन मोदी जी ने न सिर्फ निर्णय लिया बल्कि इसे कर दिखाया। सबसे अच्छी बात है कि विपक्ष के सभी लोगों ने मिलकर यह बिल पास कराया है। यह बहुत अच्छी शुरुआत है।”

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, “आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज PM मोदी के नेतृत्व में यह बिल पारित हुआ और अब देश की नीति तैयार करने में भी महिलाओं की भागीदारी होगी।”

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर सपा सांसद डिंपल यादव

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं सभी माताओं, बहन, बेटियों को बधाई देना चाहूंगी एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है लेकिन सरकार की तरफ से इस बिल को लाने में देरी हुई है। अब चूंकि चुनाव में 1 साल से भी कम समय बचा है तो उसे देखते हुए और INDIA गठबंधन की मजबूती देखते हुए सरकार यह बिल लेकर आई है।”

महिला आरक्षण बिल पर समाजवादी पार्टी सांसद एस. टी. हसन

बिल पास हुआ है वह खुशी की बात है लेकिन एक तरह से महिलाओं के साथ धोका हुआ है। यह तुरंत लागू नहीं होगा। इसको लागू होने के लिए परिसीमन होगा। हमें लगता है कि इसको लागू होते-होते 10-15 साल और लगेंगे: महिला आरक्षण बिल पर समाजवादी पार्टी सांसद एस. टी. हसन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp: 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years