गोवा में सांप्रदायिक नफरत को सिर उठाने नहीं देंगे : मुख्यमंत्री सावंत
गोवा में सांप्रदायिक नफरत को सिर उठाने नहीं देंगे : मुख्यमंत्री सावंत
पणजी, 15 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तटीय राज्य में इस तरह की चीजों की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी।
सावंत ने पणजी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए गोवा में सभी समुदायों से अतीत की तरह एकजुट रहने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के सभी प्रयासों को विफल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व राज्य में सांप्रदायिक नफरत पैदा करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”ये तत्व अन्य राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाकर समस्याएं पैदा करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, ”हम राज्य में सांप्रदायिक नफरत को सिर नहीं उठाने देंगे। गोवा में 1961 से सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक एक साथ रह रहे हैं। हम ऐसा करना जारी रखेंगे।”
सावंत ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का प्रण लेने की अपील की कि असामाजिक तत्वों के कारण सांप्रदायिक सद्भाव न बिगड़े।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राज्य पुलिस बल ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



