ढांगरी आतंकी हमला मामले में मिले सुरागों पर काम कर रहे हैं : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी |

ढांगरी आतंकी हमला मामले में मिले सुरागों पर काम कर रहे हैं : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

ढांगरी आतंकी हमला मामले में मिले सुरागों पर काम कर रहे हैं : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

:   Modified Date:  February 2, 2023 / 07:14 PM IST, Published Date : February 2, 2023/7:14 pm IST

राजौरी/जम्मू, दो फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस ढांगरी आतंकी हमले के मामले में मिले सुरागों पर काम कर रही है और जांच सही रास्ते पर है।

ढांगरी आतंकी हमले के पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर पांच फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की है, जिसके बाद डीजीपी का यह बयान आया है।

एक जनवरी को राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें सात लोग मारे गए थे और 14 अन्य घायल हो गए थे।

डीजीपी सिंह ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम (मामले को सुलझाने के लिए) विभिन्न सुरागों पर काम कर रहे हैं और इस संबंध में उचित समय पर विवरण साझा किया जाएगा।’’

इस बीच, आतंकी हमले में अपने दो बेटों – दीपक शर्मा और प्रिंस शर्मा – को खोने वाली 58 वर्षीय सरोज बाला ने न्याय की मांग को लेकर पांच फरवरी से भूख हड़ताल की घोषणा की है।

अपने परिवार में अकेली बचीं बाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक महीना बीत चुका है, लेकिन हमले में शामिल आतंकवादी अब भी फरार हैं।’’

ढांगरी अपर पंचायत के सरपंच धीरज शर्मा ने कहा कि पूरा गांव शोकाकुल मां के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बाला के साथ भूख हड़ताल में शामिल होंगे।’’

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)