Wrestlers will shed their medals in Gange

Wrestler Protest: अपने मेडल गंगा में बहाएंगे पहलवान, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन, पहलवानों ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान

Wrestler Protest:  WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान में पहलवानों ने कहा कि वे

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 02:30 PM IST, Published Date : May 30, 2023/2:30 pm IST

नई दिल्ली : Wrestler Protest:  WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान में पहलवानों ने कहा कि वे अपने मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की, ‘आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे…हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।’

साक्षी, विनेश, बजरंग ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया है। पत्र में लिखा है, ‘हम इन मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है। हमें मुखौटा बनाया गया फायदा लिया गया। इसके बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा तंत्र अपवित्र है।

यह भी पढ़ें :  चुनाव से पहले बजट के वादे पूरे करने में जुटी सरकार, अब 23 लाख किसानों को होगा सीधा करोड़ों का फायदा 

28 मई की घटना को लेकर पहलवानों ने कही ये बात

Wrestler Protest:   पहलवानों ने अपने पत्र में कहा, ’28 मई को जो हुआ वह आप सबने देखा। पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यवहार किया? हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर ही FIR दर्ज कर दी गई। क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है? पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। जबकि आरोपी खुली सभाओं में हमारे ऊपर फबतियां कस रहा है। टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देनी वाली अपनी घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर रहा है।’

इंडिया गेट पर अनशन करने के पीछे की बताई वजह

पहलवानों ने अपने बयान में कहा, ‘हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।’
पहलवानों ने कहा, अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं, अब लोगों को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ।’

यह भी पढ़ें : कन्या विवाह योजना में बड़ा कांड, सामुहिक विवाह के कार्यक्रम में बांटे गए कंडोम और गर्भनिरोधक की गोलियां

23 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं पहलवान

Wrestler Protest:   बता दें देश के शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये पहलवान जंतर मंतर पर अपना धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर कार्यालय में पकड़ाया मोबाइल चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

पहलवानों और पुलिस के बीच हुई थी झड़प

बता दें रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत बुलाई गई थी। रेसलर्स ने वहां जाने के लिए मार्च निकाला और बैरिकेड्स भी तोड़े। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि जंतर-मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के तुरंत बाद, पुलिस कर्मियों ने जंतर-मंतर पर धरना स्थल को साफ करना शुरू कर दिया तथा पहलवानों के खाट, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल को हटा दिया।

यह भी पढ़ें : Shivraj Cabinet Ke Faisle: अस्थाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला, जानकर झूम उठेंगे खुशी से

इन पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Wrestler Protest:   दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें