कांग्रेस में पद के लिए परीक्षा, सवाल देखकर नेताओं के छूटे पसीने
कांग्रेस में पद के लिए परीक्षा, सवाल देखकर नेताओं के छूटे पसीने
लखनऊ। यूपी कांग्रेस में अगर आपको कोई पद चाहिए, तो इसके लिए लिखित परीक्षा में पास होना होगा। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि पार्टी उच्च पदों पर उन्हें ही स्थान दिया जाएगा, जिनके पास कांग्रेस पार्टी के साथ -साथ देश प्रदेश का अच्छा खासा ज्ञान हो। इसी के चलते गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में प्रदेश प्रवक्ताओं नियुक्ति करने से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा की सबसे खास बात ये थी की इसमें बैठने वाले कांग्रेस के प्रतिभागियों को पूर्व में कोई सूचना नहीं थी कि उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसलिए जैसे ही इनके हाथ में प्रश्न पत्र आया सबके चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी।

लखनऊ के पीसीसी दफ्तर में आयोजित इस लिखित परीक्षा में ज्यादातर सवाल कांग्रेस के कार्यकाल और देश की हलचल से सम्बंधित पूछे गए जिसे देखकर स्वयंभू नेताओं के भी पसीने छूट गए। इतना ही नहीं परीक्षा के बाद इनके इंटरव्यू भी हुए जिसे प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय संयोजक रोहन गुप्ता ने कन्डेक्ट किया।
आज लखनऊ में UPCC अध्यक्ष श्री @RajBabbarMP जी और AICC मीडिया कंविनर श्रीमति @priyankac19 जी के साथ पूर्व प्रवक्ता/मिडिया पेनलिस्ट और संभावित पेनलिस्ट के साथ संवाद का अवसर मिला। उनकी निष्ठा और उत्साह देखकर खुशी हुइ।@INCUttarPradesh pic.twitter.com/IXrbcsUwhF
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) June 28, 2018
ये लिखित परीक्षा पुर्णत: राष्ट्रीय स्तर की सरकारी परीक्षा की तरह आयोजित की गयी जो डेढ़ घंटे की लिखित और आधे घंटे की साक्षात्कार के द्वारा ली गयी जिसमें कांग्रेस के करीब 70 उम्मीदवार शामिल हुए।

प्रवक्ता बनने की इस लिखित परीक्षा में कांग्रेस के कई पुराने चेहरे भी शामिल हुए। इन उम्मीदवारों में वीरेंद्र मदान जैसे लोग भी शामिल थे जो राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरनाथ अग्रवाल भी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। और उन्होंने पार्टी की इस नीति का स्वागत भी किया है उन्होंने इस विषय में कहा कि अगर हमें नई पीढ़ी के साथ चलना है तो उनके मुताबिक ही बदलना होगा।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



