कानपुर केंद्र पर गलत सीयूईटी-यूजी प्रश्नपत्र वितरित, परीक्षा 29 मई को पुनर्निर्धारित

कानपुर केंद्र पर गलत सीयूईटी-यूजी प्रश्नपत्र वितरित, परीक्षा 29 मई को पुनर्निर्धारित

कानपुर केंद्र पर गलत सीयूईटी-यूजी प्रश्नपत्र वितरित, परीक्षा 29 मई को पुनर्निर्धारित
Modified Date: May 17, 2024 / 07:43 pm IST
Published Date: May 17, 2024 7:43 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक केंद्र पर सीयूईटी-यूजी परीक्षा 29 मई को पुनर्निर्धारित की गयी है। इस केंद्र पर गलत प्रश्न पत्र वितरित किया गया था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

एजेंसी ने केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों का खंडन किया।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘परीक्षा 29 मई को कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज के एक परीक्षा केंद्र पर 220 से अधिक छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। केंद्र पर 15 मई को गलत प्रश्न पत्र वितरित किये जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।’’

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, पर्यवेक्षकों ने गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र वितरित कर दिए।’’

एनटीए 29 मई को दिल्ली केंद्रों के लिए सीयूईटी-यूजी परीक्षा भी आयोजित करेगा क्योंकि 15 मई की परीक्षा अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा से एक रात पहले स्थगित कर दी गई थी।

ऐसी ही एक घटना पांच मई को एनईईटी-यूजी परीक्षा आयोजित करते समय हुई थी, जिस दौरान राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक केंद्र पर हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र दिये गये थे।

बाद में उनकी परीक्षा उसी दिन आयोजित की गई। एनटीए ने परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की खबरों का भी खंडन किया है।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में