यमुना प्रदूषण: दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में 575 किलोमीटर सीवर लाइन को मंजूरी

यमुना प्रदूषण: दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में 575 किलोमीटर सीवर लाइन को मंजूरी

यमुना प्रदूषण: दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में 575 किलोमीटर सीवर लाइन को मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 5, 2022 9:05 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) यमुना नदी में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक बड़े कदम के तहत दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर 575 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने की एक परियोजना को शनिवार को मंजूरी दी।

बोर्ड ने कहा कि शाहबाद, संगम विहार, जाफरपुर, गालिबपुर, सारंगपुर, गोयल विहार, किलोकरी, कंगनहेड़ी आदि कॉलोनी में सीवर लाइन बिछायी जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में 1799 अनधिकृत कॉलोनी हैं। उनमें से 685 में पिछले साल अक्टूबर में सीवर लाइन चालू हो गयी थी और सरकार की योजना बाकी कॉलोनी को दिसंबर, 2024 तक सीवर नेटवर्क के तहत लाने की है।

 ⁠

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड ने बारापुला नाले के मुहाने पर ‘इंटरसेप्टर सीवर’ बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बारापुला नाला यमुना में गिरने वाले चार बड़े नालों में एक है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में