येदियुरप्पा के मीडिया सलाहकार महादेव प्रकाश ने इस्तीफा दिया

येदियुरप्पा के मीडिया सलाहकार महादेव प्रकाश ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बेंगलुरु, 19 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के मीडिया सलाहकार महादेव प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने भी त्यागपत्र दे दिया था।

येदियुरप्पा को संबोधित 18 नवंबर को अपने एक पत्र में प्रकाश ने ‘निजी कारणों’ से इस्तीफा देने की बात कही है ।

भाजपा के सत्ता में आने पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश को अगस्त 2019 में नियुक्त किया गया था। प्रकाश ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर सेवा देने का मौका देने के लिए येदियुरप्पा का शुक्रिया अदा किया।

हाल में एक और वरिष्ठ पत्रकार एम बी मारमकल मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के पद से हट गए थे। मीडिया की खबरों में कहा गया था कि येदियुरप्पा के परिवार के सदस्यों से मतभेद के कारण मारमकल को पद से हटना पड़ा ।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश