येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से कर्नाटक बंद नहीं करने की अपील की

येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से कर्नाटक बंद नहीं करने की अपील की

येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से कर्नाटक बंद नहीं करने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: December 4, 2020 9:55 am IST

बेंगलुरु, चार दिसम्बर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से मराठा विकास प्राधिकरण (एमडीए) के गठन के खिलाफ शनिवार को राज्य बंद नहीं करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं वटल नागराज सहित सभी से अपील करता हूं कि कर्नाटक बंद से लोगों को परेशान न करें। इसकी आवश्यकता नहीं है।’’

येदियुरप्पा ने कहा कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ भाषा को प्रमुखता देने के लिए सब कुछ कर रहे है।

 ⁠

विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठन मराठा विकास प्राधिकरण के गठन का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 14 नवम्बर को घोषणा की थी और ‘मराठा लोगों के समग्र विकास’ के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किये थे।

इन संगठनों ने शनिवार को बंद बुलाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और सरकार से एमडीए के गठन के फैसले को वापस लेने की मांग की।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नागराज ने बेंगलुरु में कहा कि आंदोलन कन्नड़ गौरव के लिए है।

नागराज ने कहा, ‘‘मैं येदियुरप्पा को बताना चाहता हूं – आप ‘प्राधिकरण’ (एमडीए) के गठन के फैसले को वापस ले लें, मैं आपको विधान सौध में माला पहनाऊंगा। लेकिन हमें धमकी मत दीजिए। हम इससे डरेंगे नहीं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बंद का समर्थन वापस लेने के लिए विभिन्न संगठनों को पुलिस का इस्तेमाल करने धमकी दी है लेकिन लेकिन यह धमकी काम नहीं करेगी।

फिल्म निर्माता सा रा गोविंदू, कर्नाटक रक्षा वेदिके के विभिन्न धड़ों, ओला-उबर ड्राइवर एसोसिएशन और कुछ ऑटो रिक्शा यूनियनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है।

हालांकि सरकारी कार्यालय, होटल, बस सेवा और मेट्रो सेवाएं खुली रहेंगी।

बंद के आह्वान के मद्देनजर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

बेंगलुरु में लगभग 14 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

एमडीए के गठन के प्रयास को मराठाओं को लुभाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जो महाराष्ट्र से लगती सीमा पर बीदर जिले के बसवा कल्याण में प्रभुत्व रखते हैं।

कुछ महीनों पहले कोरोना वायरस की वजह से कांग्रेस के मौजूदा विधायक बी नारायण राव की मृत्यु होने के कारण बसवा कल्याण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में