हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं का ‘येलो’ अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं का 'येलो' अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं का ‘येलो’ अलर्ट जारी
Modified Date: May 10, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: May 10, 2025 8:19 pm IST

शिमला, 10 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में सोमवार तक गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया। स्थानीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।

विभाग ने कहा कि शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

उसने बताया कि शिलारू में सबसे अधिक 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जुब्बड़हट्टी में 34.5 मिलीमीटर, कटौला में 31.1 मिलीमीटर, जट्टो बैरग में 22 मिलीमीटर, मंडी में 21.2 मिलीमीटर, सराहन में 19.5 मिलीमीटर, नारकंडा में 16 मिलीमीटर, शिमला में 17.4 मिलीमीटर और चौपाल में 10 मिलीमीटर पानी बरसा।

 ⁠

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, जुब्बड़हट्टी, मुरारी देवी और सुंदरनगर में गरज के साथ छींटे पड़े।

मौसम विभाग ने सोमवार तक राज्य के 12 में से नौ जिलों (ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर) में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

इसने 16 मई तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ है। जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले का कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में ऊना 36.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में