देशभर में एएसआई के 81 स्मारकों पर योग सत्र आयोजित, केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल हुए

देशभर में एएसआई के 81 स्मारकों पर योग सत्र आयोजित, केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल हुए

देशभर में एएसआई के 81 स्मारकों पर योग सत्र आयोजित, केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल हुए
Modified Date: June 21, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: June 21, 2025 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुजरात में अडालज की वाव, ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर और दिल्ली में जंतर मंतर सहित देश भर के 81 ऐतिहासिक स्मारकों पर योग सत्र आयोजित किये।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के जोधपुर में मेहरानगढ़ किले में योग सत्र में भाग लिया, जबकि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम में भाग लिया।

एएसआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में एएसआई के 81 स्मारक स्वास्थ्य और एकता के जीवंत स्थानों में बदल गए। दिल्ली में पुराना किला से लेकर गुजरात में अडालज की वाव और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर तक प्रत्येक स्थल ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम से गूंज उठा।’

 ⁠

महाराष्ट्र के लोणार स्थित गोमुख मंदिर परिसर में एएसआई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कम से कम 250 लोगों ने भाग लिया।

यह मंदिर परिसर एक संरक्षित स्मारक है।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में