Ramdev on OBC : मैंने ‘ओवैसी’ कहा था, ओबीसी नहीं… बाबा रामदेव ने विवादित टिप्पणी पर दी सफाई

I said 'Owaisi' and not 'OBC' says Ramdev: मीडिया के एक सवाल के जवाब में कि क्या उन्होंने 'ओबीसी' पर कोई टिप्पणी की है, रामदेव कहते हैं, मैंने 'ओवैसी' कहा, 'ओबीसी' नहीं।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 04:57 PM IST

“I said ‘Owaisi’ and not ‘OBC’,” says Ramdev: नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने एक टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण दिया है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में कि क्या उन्होंने ‘ओबीसी’ पर कोई टिप्पणी की है, रामदेव कहते हैं, मैंने ‘ओवैसी’ कहा, ‘ओबीसी’ नहीं।

read more:  Special leave to Ram temple consecration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिंदुओं की रहेगी छुट्टी, मॉरीशस ने दिया विशेष अवकाश 

दरअसल, सोशल मीडिया पर योगगुरू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘ओबीसी या ओवैसी वाले ऐसी तैसी कराएं।’ इसी बयान को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने ओबीसी शब्द का प्रयोग ही नहीं किया है, उन्होंने ओवैसी कहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी है। उसके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही है। रामदेव ने कहा कि ओबीसी को लेकर मैने कुछ नहीं कहा है।

read more: ’25 बरस से ऐसे ही देख रहा हूं बिहार में कुछ नहीं बदला है’, सरकार पर भड़के दिग्गज अभिनेता