देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, कि ये देश के वित्तमंत्री की बेटी की शादी है, एक भी व्यक्ति VIP नहीं

Finance Minister's nirmala sitharaman daughter marriage: शादी समारोह बेंगलुरु में एक होटल में हुआ, शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शरीक हुए, शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुए।

देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, कि ये देश के वित्तमंत्री की बेटी की शादी है, एक भी व्यक्ति VIP नहीं
Modified Date: June 9, 2023 / 07:24 pm IST
Published Date: June 9, 2023 7:23 pm IST

Finance Minister’s daughter marriage: नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Prakala Wangmayi) सात जून को शादी के बंधन में बंध गई। शादी समारोह बेंगलुरु में एक होटल में हुआ, शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शरीक हुए, शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुए।

निर्मला की बेटी परकला की शादी प्रतीक से हिंदू परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर दुल्हन ने गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था। वहीं दूल्हे ने सफेद रंग का पंचा और शॉल पहना था। निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहने हुईं थी।

 ⁠

कौन हैं निर्मला की बेटी परकला ?

निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने राष्ट्रीय अखबार के साथ काम किया है, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर चुकी हैं। निर्मला सीतारमण के पति परकला राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं, जो कम्युनिकेशंस सलाहकार रह चुके हैं। वह जुलाई 2014 से जून 2018 के बीच आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com