पिता की डांट से आहत युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
पिता की डांट से आहत युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
सूरत, 28 दिसंबर (भाषा) गुजरात के सूरत में 23 वर्षीय एक युवक ने अपने पिता की डांट के बाद कथित रूप से चौथी मंजिल पर स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शुक्रवार रात शहर के रामपुरा इलाके में स्थित हमद पार्क आवासीय सोसायटी में घटी।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद दानिश मोतियानी अपने पिता को ‘हीरे की पॉलिशिंग’ में मदद करता था और कभी-कभी ऑटो रिक्शा चालक के रूप में भी काम करता था।
अधिकारियों ने बताया कि मोतियानी का अपने पिता से झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे घर से बाहर ज्यादा समय बिताने के लिए डांटा था।
इसके बाद मोतियानी चौथी मंजिल से कूद गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। मोतियानी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लालगेट पुलिस थाने के निरीक्षक आर एम ठाकुर ने बताया कि आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



