लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी

लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी

लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी
Modified Date: December 25, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: December 25, 2025 7:36 pm IST

बाराबंकी (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) बाराबंकी शहर स्थित छाया चौराहे के निकट एक लॉज में एक युवक ने अपने कमरे में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते समय कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय शशांक सक्सेना के रूप में हुई है। वह लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के टिकैत राय तालाब कॉलोनी का निवासी था।

बताया जा रहा है कि वह एक निजी कंपनी में क्षेत्र प्रबंधक था और किसी काम के सिलसिले में बाराबंकी आया था।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने बुधवार को मधुबन लॉज में कमरा बुक कराया था और उसके बाद उसने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की और इस दौरान फंदा लगाने की बात कही और देखते ही देखते उसने फंदा लगाना शुरू भी कर दिया।

उसके परिजनों ने बाराबंकी पुलिस को सूचना दी, मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सक्सेना की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में