ममेरी बहन को दे बैठा दिल, बोला- ‘मामा दहेज नहीं चाहिए, शादी करा दो’, इनकार करने पर की ऐसी खौफनाक हरकत

young man killed uncle in Nanded : प्यार अंधा होता है। कब किसी को किससे प्यार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। प्यार में वह सबकुछ भूल जाता है।

ममेरी बहन को दे बैठा दिल, बोला- ‘मामा दहेज नहीं चाहिए, शादी करा दो’, इनकार करने पर की ऐसी खौफनाक हरकत

young man killed uncle in Nanded,

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 15, 2022 7:21 pm IST

young man killed uncle in Nanded : प्यार अंधा होता है। कब किसी को किससे प्यार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। प्यार में वह सबकुछ भूल जाता है। कुछ भी करने को तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक युवक के साथ।  महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक युवक ममेरी बहन से शादी करना चाहता था। लेकिन इसके लिए उसके मामा तैयार नहीं थे। उसने कई बार मामा बालाजी दिगंबर को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इससे नाराज भांजे बंडू जाधव ने 9 सितंबर को मामा पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

Read more :  कार्तिक आर्यन ने इस अभिनेत्री को बताया अपनी पार्टनर, कमर में हाथ रख शेयर की फोटो 

घटना की सूचना मिलते ही मनाठा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी कल्पना काकड़े की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया। जांच-पड़ताल के बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारदात को मृतक के सगे भांजे बंडू जाधव ने अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया था। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बंडू गांव आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर बंडू को धर दबोचा। शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन बाद में टूट गया।

 ⁠

Read more : BCCI में अब नहीं चलेगी दादा की ‘दादागिरी’, जल्द अध्यक्ष पद से हो सकती है छुट्टी! इस दिग्गज को बनाया जा सकता है नया प्रेसीडेंट 

बताया जाता है कि मामा की चीख सुनकर परिजन घर से बाहर आए, तो देखा बालाजी खून से लथ-पथ हैं। आनन-फानन में परिजन बालाजी को हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। मामला अर्धापुर तहसील में चाभरा कस्बे का है। आरोपी बंडू ने पूछताछ में कुबूल किया, “मैंने मामा से कई बार कहा था कि मैं अपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं। मामा हमेशा मना कर देता था। मैंने तो यहां तक कहा था कि मुझे दहेज नहीं, सिर्फ लड़की दे दो। मगर, मामा फिर भी नहीं माना। इसलिए उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी।


लेखक के बारे में