‘तुम्हारा पति जिंदा है ना’…बिंदी नहीं लगाने पर भाजपा सांसद ने महिला को सुनाई खरी खोटी, मचा बवाल

'तुम्हारा पति जिंदा है ना'...बिंदी नहीं लगाने पर भाजपा सांसद ने महिला को सुनाई खरी खोटी, मचा बवाल! Your Husband is Alive?

‘तुम्हारा पति जिंदा है ना’…बिंदी नहीं लगाने पर भाजपा सांसद ने महिला को सुनाई खरी खोटी, मचा बवाल
Modified Date: March 10, 2023 / 11:22 am IST
Published Date: March 10, 2023 11:21 am IST

कोलार: Your Husband is Alive?  महिला दिवस के मौके पर भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने एक महिला को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग ने सांसद एस मुनिस्वामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद एस मुनिस्वामी भी पहुंचे थे और यहां उन्होंने महिला को बिंदी लगाकर नहीं आने पर खरी खोटी सुना दी।

Read More: झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें आने वाले दिनों का हाल

Your Husband is Alive?  मिली जानकारी के मुताबिक महिला दिवस के मौके पर कोलार जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के उद्धाटन के लिए भाजपा के कोलार जिले से लोकसभा सांसद एस मुनिस्वामी को बुलाया गया था। उद्धाटन के बाद सांसद मुनिस्वामी कार्यक्रम में घूम रहे थे, तभी उन्होंने एक स्टाल पर महिला को केवल इस लिए डांट लगा दी क्योंकि उनके माथे पर बिंदी नहीं थी। सांसद ने पहले महिला से नाम पूछा फिर उसके दुकान लगाने पर सवाल खड़ा कर दिया। वहीं, बिंदी नहीं लगाने पर उन्होंने महिला से पूछ लिया कि ‘तुम्हारा पति जिंदा है ना?’

 ⁠

Read More: अनियमित कर्मचारियों पर कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान, कहा- CM भूपेश ने खुद कहा हैं, सभा को रोका नहीं जा सकता

महिला को डांटते हुए सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। वीडियो पर आम लोगों और दूसरी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस ने कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा की संस्कृति को दर्शाती हैं।

Read More: बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई खराब, 10 दिन के अंदर होगा भुगतान, सीएम ने जारी किए निर्देश 

वहीं, सांसद की टिप्पणी पर ट्वीटर यूजर्स ने भी अलग-अलग बातें कही हैं। एक यूजर ने लिखा कि “अब बीजेपी तय करेगी कि किसे बिंदी पहननी चाहिए?” दूसरे यूजर ने लिखा कि “उन्हें कोई हक नहीं है दूसरों को यह बताने का कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। भले ही उसकी शादी हुई हो या नहीं”इस विवाद के बाद सांसद एस मुनिस्वामी की कोई सफाई नहीं आई है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"