राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला युवक गिरफ्तार, मिली ऐसी सजा…
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला युवक गिरफ्तार, मिली ऐसी सजा : Youth arrested for insulting the national flag, got such punishment...
बदायूं ।जिले में एक युवक को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और उससे अपना चेहरा पोंछने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का कथित वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जरीफ नगर में ढेल गांव के निवासी शाहरुख के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में युवक पहले अपने चेहरे के पसीने को राष्ट्रीय ध्वज से पोंछता हुआ नजर आ रहा है। उसके बाद युवक राष्ट्रीय ध्वज को पैरों के नीचे रौंदता हुआ नजर आ रहा है।

Facebook



