Surat Airport News: एयरपोर्ट पर बैंकॉक से ऐसी चीज लेकर पहुंचा युवक, जांच करने वाली टीम के भी उड़े होश, युवक को लिया गया हिरासत में

Surat Airport News: सूरत एयरपोर्ट पर CISF और पुलिस की टीम ने हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।

Surat Airport News: एयरपोर्ट पर बैंकॉक से ऐसी चीज लेकर पहुंचा युवक, जांच करने वाली टीम के भी उड़े होश, युवक को लिया गया हिरासत में

Surat Airport News/Image Credit: @ani_digital X Handle

Modified Date: November 19, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: November 19, 2025 10:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • सूरत एयरपोर्ट पर CISF और पुलिस की टीम ने की बड़ी कार्रवाई।
  • हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी के पास से 4 किलों हाइब्रिड गांजा किया गया जब्त।

Surat Airport News: सूरत: गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर डीसीबी, कस्टम्स और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एयरपोर्ट पर एक बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट जब्त किया है। आरोपी युवक बैंकॉक से ये कंसाइमेंट लेकर सूरत पहुंचा था। जफ़र अकबर ख़ान नाम का युवक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-263 (सीट 27C) से सूरत पहुंचा था। जफ़र खान को अधिकारियों ने हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

4.055 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त

Surat Airport News:  मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने यात्री के बैग की सघन जांच की तो कुल 8 पैकेट मिले, जिनमें करीब 4.055 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा रखा हुआ था। इसकी बाजार कीमत 1,41,92,500 रुपए आंकी गई है। यह सूरत एयरपोर्ट पर हुई अब तक की सबसे बड़ी नशीली पदार्थ की जब्ती में से एक मानी जा रही है।

आरोपी ने कैसे छिपाया था गांजा

Surat Airport News:  आरोपी जफ़र खान ने हाइड्रोपोनिक गांजा को छिपाने के लिए अपने सामान में मौजूद कंबल, गेम के खोकों और लेडीज़ हैंडबैग का इस्तेमाल किया था। CISF और सूरत पुलिस ने संयुक्त रूप से उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 ⁠

कार्रवाई में जुटी पुलिस की टीम

Surat Airport News:  सूरत पुलिस और CISF अब इस जांच में जुटी है कि, सूरत में इसे किसे पहुंचाया जाना था? अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है? इसके साथ ही बैंकॉक से सूरत की फ्लाइट का इस्तेमाल कर ड्रग्स की तस्करी करने वाले इस नेटवर्क के पूरे गिरोह तक पहुँचने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.