कोलकाता : भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के ‘उत्पीड़न’ के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली रैली
कोलकाता : भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के ‘उत्पीड़न’ के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली रैली
कोलकाता, दो अगस्त (भाषा) युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया।
हाथों में तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए सुबह राजभवन की ओर मार्च शुरू किया, जहां वे एक ज्ञापन सौंपने वाले थे।
अधिकारियों ने हालांकि बताया कि पुलिस ने राजभवन के पास धर्मतला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मार्च को रोक दिया और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
विरोध-प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प जताते हुए एक प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि बांग्ला भाषी प्रवासियों को ‘‘भाजपा शासित राज्यों में परेशान किया जा रहा है और उन्हें बांग्लादेश भेजा जा रहा है।’’
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा ने भी पार्टी के ‘भाषा आंदोलन’ के तहत यहां मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने देश भर में बांग्ला भाषी प्रवासियों पर कथित हमलों के विरोध में 28 जुलाई को बीरभूम जिले के बोलपुर से ‘भाषा आंदोलन’ की शुरुआत की थी।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



