युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी से जुड़ी प्रधानमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया
युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी से जुड़ी प्रधानमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महात्मा गांधी से जुड़ी टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को दुनिया में कोई नहीं जानता था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने शब्द वापस लें और देश की जनता से माफी मांगें क्योंकि गांधी जी का अपमान हुआ है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रिचर्ड एटनबरो की 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ के बनने तक दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में ज्यादा पता नहीं था।
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



