युवा कांग्रेस ने उन्नाव की पीड़िता के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला
युवा कांग्रेस ने उन्नाव की पीड़िता के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के समर्थन में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला और न्याय की मांग की।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा, अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर एकत्रित हुए और कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर उदय भानु चिब ने कहा कि यह शर्मनाक है कि मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी जा रही है।
चिब ने कहा, ‘‘हम यह मांग करते हैं कि न्यायालय इस मामले पर स्वतः संज्ञान ले, क्योंकि न्याय, सम्मान और सुरक्षा पीड़िता का अधिकार है।’’
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उन्नाव बलात्कार मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा के निलंबन और जमानत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगा।
उच्च न्यायालय ने सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के बाद उसे जमानत दे दी। हालांकि, सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि वह बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत से जुड़े मामले में 10 साल की सजा भी काट रहा है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook



