अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 09:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

जींद, 29 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के कैथल मार्ग पर तेग बहादुर गांव के निकट एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान टिंकू (23) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह कल अपने दादा-दादी से मिलने के लिए पैतृक गांव नगूरां गया हुआ था।

उन्होंने बताया कि देर रात जब वह बाइक पर सवार होकर वापस जींद लौट रहा था तो गांव तेग बहादुर के निकट तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने टिंकू की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी ।

सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं रंजन

रंजन