पलामू में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

पलामू में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

पलामू में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत
Modified Date: June 5, 2023 / 06:48 am IST
Published Date: June 5, 2023 12:57 am IST

मेदिनीनगर, चार जून (भाषा) झारखंड में सदर थाना मेदिनीनगर क्षेत्र के चियांकी में रविवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पलामू जिले के रेहला निवासी 18 वर्षीय पंकज कुमार चौधरी के रूप में हुई।

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ( एमआरएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 ⁠

मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज रेलवे में केबल तार बिछाने का काम करता था। वह रविवार की सुबह ट्रेन से अपने काम पर जा रहा था, इसी दौरान चियांकी स्टेशन के समीप वह ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं इन्दु शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।