दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप

दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप

दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप
Modified Date: June 26, 2023 / 10:27 am IST
Published Date: June 26, 2023 10:27 am IST

नोएडा, 26 जून (भाषा) थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया है और आरोप अन्य समुदाय के एक युवक पर लगाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी रात में घर पर सो रही थी, लेकिन सुबह घर में नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को दूसरे समुदाय का एक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है।

 ⁠

उपाध्याय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. वैभव

वैभव


लेखक के बारे में