फरीदाबाद में बाइक और ट्राले की टक्कर में युवकों की मौत

फरीदाबाद में बाइक और ट्राले की टक्कर में युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 09:40 PM IST

फरीदाबाद, 10 नवम्बर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को बाइक और ट्राले की टक्कर में कम से कम तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवकों की पहचान रामू (18), आकाश (19) और अर्पित (20) के तौर पर हुयी है ।

उन्होंने बताया कि तीनों मैकेनिक थे और बाइक पर सवार होकर एक कार ठीक करने के लिए सीही गांव जा रहे थे कि एक खड़े ट्राले से बाइक की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को सदर अस्पताल में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, फरीदाबाद के तिकोना पार्क के निकट आज सुबह उसका एक शव बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अजय (26) के तौर पर हुई है, शव पर चोट के निशान हैं और माना जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है।

पुलिस ने मामले की जांच कर रही है ।

भाषा सं पवनेश रंजन

रंजन