नोएडा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
नोएडा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
नोएडा (उप्र), 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सूरजपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एलजी गोल चक्कर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल युवक अजीम (19) को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सूरजपुर गोलचक्कर स्थित प्लॉट नंबर-10 निवासी अलिफ के पुत्र के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं और पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।
उन्होंने बताया कि अगर परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी।
भाषा सं सुरेश
सुरेश

Facebook



