समृद्ध और विकसित भारत बनाने के लिए आगे आएं युवा: बागडे
समृद्ध और विकसित भारत बनाने के लिए आगे आएं युवा: बागडे
जयपुर, 21 मार्च (भाषा) राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने युवा पीढ़ी से समय का पूरा सदुपयोग करने और लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव रखते हुए समृद्धशाली और सम्पन्न भारत के निर्माण के प्रति कृतसंकल्प होकर कार्य करने का आह्वान किया है।
राज्यपाल ने शुक्रवार को जोधपुर में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बागडे ने कहा कि युवा समाज एवं देश के विकास में अपनी अहम् भूमिकाओं का निर्वाह करते हुए विकसित भारत-2047 की संकल्पना को पूरा करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
राज्यपाल ने विभिन्न संतों एवं महापुरुषों के उपदेशों और वाणियों को उद्धृत करते हुए कहा कि शिक्षा समग्र जीवन-दृष्टि को विकसित करते हुए लोक कल्याण की धाराओं को तीव्रतर करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्तित्व का विकास करे और इससे युवा रोजगार पाने के इच्छुक नहीं बल्कि रोजगार दाता बनें।
उन्होंने एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तकनीक का सावधानीपूर्वक उपयोग करने पर बल दिया।
दीक्षांत समारोह में कुल 51,402 उपाधियों का अनुमोदन किया गया। राज्यपाल ने 55 स्वर्ण पदकों में से 38 पदक बेटियों को मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियां हमारा गौरव हैं, वे आगे बढेंगी तभी समाज तेजी से आगे बढ़ेगा।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश

Facebook



