Rajasthan Crime News : 10 करोड़ की हेरोइन लेकर घूम रहे थे युवक, पुलिस और BSF ने ऐसे किया गिरफ्तार | heroin worth Rs 10 crore siege

Rajasthan Crime News : 10 करोड़ की हेरोइन लेकर घूम रहे थे युवक, पुलिस और BSF ने ऐसे किया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News : पुलिस और BSF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंगानगर जिले में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : May 7, 2024/10:14 pm IST

जयपुर : Rajasthan Crime News : राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। राजस्थान पुलिस और BSF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंगानगर जिले में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: राजधानी में मौसम बदलने के बाद भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया नया अपडेट 

एसपी ने कही ये बात

Rajasthan Crime News :  इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों बताया कि, यह मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए सीमा पार पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी। गंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि, जिले के करणपुर के पास संगराना मोड़ नहर पुल पर नाकाबंदी कर जब संगराना की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तब उसमें दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि कार में सवार मंजीत सिंह (20), निर्मल सिंह (36) तथा एक नाबालिग किशोर को पकड़ लिया गया। यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। उनके अनुसार तीनों ने माना कि उन्होंने ही भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से हेरोइन मंगवाई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच केसरीसिंहपुर पुलिस कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp