हीलियम के गुब्बारों से बांधकर कुत्ते को उड़ाने का वीडियो पोस्ट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

हीलियम के गुब्बारों से बांधकर कुत्ते को उड़ाने का वीडियो पोस्ट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

हीलियम के गुब्बारों से बांधकर कुत्ते को उड़ाने का वीडियो पोस्ट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: May 27, 2021 8:23 am IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली के 27 वर्षीय एक यूट्यूबर ने हीलियम गैस के गुब्बारों से बांधकर अपने पालतू कुत्ते को हवा में उड़ाने का वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद उसे पशुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी गौरव शर्मा के यूट्यूब चैनल पर 41 लाख 50 हजार सब्सक्राइबर हैं। वह दक्षिण दिल्ली में मालवीय नगर के पंचशील विहार में रहता है।

21 मई को बनाए गए इस वीडियो में शर्मा को एक पार्क में अपने पालतू कुत्ते के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते को कई गुब्बारों से बांधा गया और फिर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया गया।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ‘पीपल फॉर एनिमल्स सोसाइटी’ के सदस्य गौरव गुप्ता की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), आपदा प्रबंधन अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

ठाकुर ने बताया कि इस वीडियो को हटा दिया गया है।

इस वीडियो को लेकर आलोचना होने के बाद आरोपी ने अगले दिन एक अन्य वीडियो अपलोड करके माफी मांगी थी।

उसने कहा कि उसने अपने पालतू कुत्ते ‘डॉलर’ के साथ वीडियो बनाते समय उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए थे। उसने कहा कि वह भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में