India’s Got Latent Controversy: NCW के सामने पेश हुए यूट्यूबर आशीष चंचलानी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हुई पूछताछ
India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए।
India's Got Latent Controversy/ Image Credit: ANI X Handle
- यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए।
- शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में आशीष NCW के ऑफिस पहुंचे थे।
- आयोग की तरफ से आशीष चंचलानी को 17 फरवरी को बुलाया गया था।
नई दिल्ली: India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए। NCW ने शो पर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी की ओर से की गई अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। उसने इन पांचों यूट्यूबर के अलावा तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी मामले में तलब किया था।
आशीष को 17 फरवरी को किया गया था तलब
क्या है पूरा मामला?
India’s Got Latent Controversy: वता दें कि, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं। उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर ने माता-पिता को लेकर एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई। कोर्ट ने भी फटकार लगाई।

Facebook



