वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर चाकू से हमला, जख्मी

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर चाकू से हमला, जख्मी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2018 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

विशाखापट्टनम। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर विशाखानपट्टनम एयरपोर्ट पर गुरूवार को चाकू से हमला किया गया है। अज्ञात हमलाव ने उनकी बांह पर चाकू से हमला किया। इससे उन्हें चोट आई है।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट की कैंटीन में सेल्फी को लेकर उनका किसी अज्ञात शख्स से विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर उस अज्ञात शख्स ने उनकी बांह पर चाकू मार दिया। बता दें कि तेलंनागा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पिता वाईएस राजेशर रेड्डी के निधन के बाद जगनमोहन कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस मुख्य तौर पर आंध्रप्रदेश की पार्टी है।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु, मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, एआईएडीएमके के 18 विधायकों की अयोग्यता बरकरार 

2014 के चुनाव में पार्टी ने आंध्रप्रदेश की 175 सीटों में से 67 पर जीत हासिल की थी। वहीं पार्टी की स्थिति तेलंगाना में काफी कमजोर बताई जाती है। तेलंगाना के पिछले विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को सबसे कम तीन सीटें ही मिली थीं।

वेब डेस्क, IBC24