जाकिर खान ने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने की घोषणा की
जाकिर खान ने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने की घोषणा की
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान ने घोषणा की है कि वह वर्षों तक लगातार दौरे करने के बाद अब अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेंगे।
खान ने अपने ‘पापा यार’ कॉमेडी टूर के तहत हैदराबाद में हालिया लाइव शो में यह घोषणा की।
अपने फैसले के बारे में बताते हुए खान का वीडियो मंगलवार को ऑनलाइन मंचों पर आया और तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खान ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ब्रेक वर्षों तक, संभवत: 2028, 2029 या फिर 2030 तक भी चल सकता है।
उन्होंने कहा, “मैं लंबे, बहुत लंबे ब्रेक, संभवत: 2028, 2029, 2030 तक ब्रेक पर जा रहा हूं। मुझे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना है और कुछ काम निपटाने हैं।”
भाषा
जोहेब मनीषा
मनीषा


Facebook


