नई दिल्ली। राजस्थान में जीका वायरस से 29 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य और केंद्र सरकार की नींद उड़ गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस वायरस के फैलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान में जीका वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में एक बिहार का है। वह कुछ दिनों पहले ही बिहार के सीवान से वापस लौटा है। ऐसे में बिहार सरकार को यह चिंता सता रही है कि कहीं जीका वायरस राज्य में भी तो पैर नहीं पसार रहा है। इसे देखते हुए बिहार सरकार सभी 38 जिलों पर नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें : बीएसपी में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर, इस्पात मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर में जीका वायरस को लेकर पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में एक नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राजस्थान में जीका वायरस के 22 मामलों की पुष्टि हुई है वे सभी जयपुर के निर्धारित इलाके से आए हैं और यहां मच्छरों के नमूनों की जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि खासतौर पर गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जा रही है। क्योंकि उनमें जीका वायरस फैलने का डर सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि जीका वायरस अब तक दुनिया भर के 86 देशों में मिला है। यह भारत में जनवरी और फरवरी 2017 में पहली बार अहमदाबाद में पाया गया था। इसके बाद तमिलनाडु में भी इसकी पुष्टि हुई थी. हालांकि, उस वक्त इस पर काबू पा लिया गया था।
यह भी पढ़ें : चुनाव में नक्सली डाल सकते हैं खलल, आईईडी प्लांट करने कई जगह खोदे गड्ढे
दिल्ली में भी जीका वायरस फैलने का खतरा है. डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली के लिए चिंता की बात ज्यादा है, क्योंकि वायरस के दिल्ली में फैलने का अनुकूल जरिया है।
वेब डेस्क, IBC24